एसजेवीएन की 1320 मेगावाट बक्सर थर्मल परियोजना ने निर्माण के अग्रिम चरण में प्रवेश किया.
Jan 17, 2022

एसजेवीएन की बिहार में1320 मेगावाट की बक्सर थर्मल पावर परियोजना ने पहली बॉयलर इकाई के लिए सीलिंग गिर्डर (1400 टन) की जैकिंग अप के साथ आज एक और माईलस्‍टोन हासिल किया। श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इस गतिविधि को कंपनी के कारपोरेट मुख्यालय, शिमला से वर्चुअली एक्विवेट किया।

श्री नन्‍द लाल शर्मा ने अवगत कराया कि इस जैकिंग अप गतिविधि के साथ, परियोजना की पहली बॉयलर इकाई ने अपना स्‍वरूप लेना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी तथा प्रत्येक चरण में सीलिंग गि‍र्डर बायलर असेंबली में प्रेशर पार्ट्स एवं अन्य घटकों को जोड़ने के लिए जैक अप और जैक डाउन करेगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुएश्री नन्‍द लाल शर्मा ने परियोजना की पहली इकाई को जून 2023 और दूसरी इकाई को जनवरी 2024 तक शेड्यूल के अनुसार पूरा करने की एसटीपीएल की प्रतिबद्धता को दोहराया। श्री शर्मा ने आगे बताया कि परियोजना पर 4617.45 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्‍सपेंड‍िचर पहले ही व्‍यय कर दिया है। वर्ष 2021-22 के दौरान, अब तक 2619.06 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्‍सपेंड‍िचर किया जा चुका है। इस परियोजना का निर्माण 10,439.09 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्रीमती गीता कपूर,निदेशक (कार्मिक), श्री एस.पी. बंसल,निदेशक (सिविल), श्री ए. के. सिंह,निदेशक (वित्त) और श्री सुशील शर्मा,निदेशक (विद्युत) भी वर्चुअली उपस्थित रहे। परियोजना स्थल बक्सर पर श्री संजीव सूद,मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री एस.एल. शर्मा,मुख्य वित्त अधिकारी और एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एनवाईसी के अधिकारी और एलएंडटी एवं एलएमबी के वरिष्‍ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

------------------ 0 --------------------

Attachments

  • Original Link
  • Original Document
  • Permalink

Disclaimer

SJVN Limited published this content on 17 January 2022 and is solely responsible for the information contained therein. Distributed by Public, unedited and unaltered, on 18 January 2022 05:04:18 UTC.