एसजेवीएन ने 100 मेगावाट की एक और सौर परियोजना हासिल की.
Dec 26, 2023

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के माध्यम से 100मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है।

श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन ने जीयूवीएनएल की टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से बिल्ड ओन एंड ऑपरेट के आधार पर 2.63रुपये प्रति यूनिट की दर से 100मेगावाट सौर परियोजना की उद्धृत क्षमता सफलतापूर्वक हासिल की है। यह ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट एसजेवीएन द्वारा अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से लगभग 550करोड़ रुपये की लागत पर विकसित किया जाएगा। परियोजना के बारे में बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि यह परियोजना भारत में कहीं भी विकसित की जाएगी और विद्युत खरीद करार (पीपीए) पर हस्ताक्षर करने की तिथि से 18महीने के भीतर कमीशन की जाएगी। एसजीईएल और जीयूवीएनएल के बीच 25वर्षों के लिए पीपीए पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा कि परियोजना के कमीशन होने के पहले वर्ष में लगभग 252मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न की जाएगी और 25वर्षों की अवधि में संचयी ऊर्जा उत्पादन लगभग 5866मिलियन यूनिट होगा। इसके अलावा, इस सौर परियोजना के कमीशन होने से 287434टन कार्बन उत्सर्जन कम होने का अनुमान है।

इस परियोजना के जुड़ने से, एसजेवीएन का सौर एवं पवन पोर्टफोलियो 5090.5 मेगावाट हो गया है, जिसमें से 179.5 मेगावाट परिचालन में है, 1860 मेगावाट निर्माणाधीन है और 3051 मेगावाट कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है। कंपनी 2026 तक 12,000 मेगावाट के अपने मिशन और 2030 तक 25,000 मेगावाट और 2040 तक 50,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता हासिल करने के साझा लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

--------0--------

Attachments

Disclaimer

SJVN Limited published this content on 26 December 2023 and is solely responsible for the information contained therein. Distributed by Public, unedited and unaltered, on 27 December 2023 09:25:41 UTC.